समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार, 17 मई को आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर जमकर हमला बोला.
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में अखिलेश ने कहा, “बीजेपी जानबूझकर माहौल खराब कर रही है. महंगाई, गरीबी और बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी जानबूझकर इस तरह का माहौल बना रही है, जो कि देश-प्रदेश के हित में नहीं है.”
एसपी अध्यक्ष ने अनाज वितरण पर भी जमकर चुटकी ली और उन्होंने कहा, “अब सबसे वसूली की बात करते हैं. जिन गरीबों को अनाज बांटा है अब उनको सिर्फ एक राशन देने की योजना है. सारा गेहूं प्राइवेट कंपनियों को बेच दिया गया है. सरकार पूरी तरह से जनता को गुमराह कर रही है.”
बता दें कि 14 मई को भारत सरकार ने घरेलू कीमतों की तेजी पर काबू पाने के लिए गेहूं निर्यात पर रोक लगाने का फैसला किया.
वहीं अखिलेश यादव ने प्रदेश में चल रही बुल्डोजर कार्रवाई को लेकर कहा कि ललितपुर और चंदौली में मुख्यमंत्री जी बुल्डोजर कब चलाएंगे?
गौरतलब है कि चंदौली में एक मई को पुलिस की छापेमारी के दौरान एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी, जिसके बाद छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था.
वहीं ललितपुर के पाली कस्बे की 13 साल की एक किशोरी को कथित तौर पर चार युवक बहला-फुसलाकर भोपाल ले गए थे, उसके साथ तीन दिन तक सामूहिक रेप करने के बाद थाने के पास छोड़कर फरार हो गए थे.
आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक तिलकधारी सरोज ने लड़की को उसकी मौसी को सौंप दिया, लेकिन बयान दर्ज कराने के बहाने पीड़िता को फिर थाने बुलवाया और थाना परिसर में उसके साथ निरीक्षक ने भी कथित रूप से रेप किया. मामले में आरोपी गिरफ्तार प्रभारी निरीक्षक तिलकधारी सरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव 4 मई को ललितपुर में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात किए थे. वहीं 9 मई को एसपी चीफ चंदौली में युवती के परिजनों से मिलने गए थे.