Search
Close this search box.

UPSSSC PET 2022: इस कोर्स ने दिए हैं बहुत सारे टॉपर्स, 45 दिनों के कोर्स से आप भी ला पाएंगे शानदार अंक

Share:

UPSSSC

पिछले वर्ष से हज़ारों छात्रों का विश्वास बन चुका है Safalta.com का UPSSSC PET कोर्स। इस कोर्स से पढ़कर छात्रों ने शानदार अंक हासिल किए और कई टॉपर रहे। ऐसे ही एक छात्र हैं PET 2021 में में शामिल होने वाले पुष्पेंद्र सिंह, जिन्होंने सफलता के कोर्स से जुड़कर खुद को तैयार किया और 99.85 पर्सेंटाइल हासिल किया।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से दूसरी बार आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) की आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई का समाप्त हो जाएगी। इस परीक्षा में आवेदन करने की पात्रता रखने वाले उम्मीदवार जल्द से अपना फार्म भर लें। पिछले वर्ष 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। ऐसे में Safalta का ये लेख उन अभ्यर्थियों के लिए ख़ास होने वाला है जो UPSSSC भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं और PET में अच्छा स्कोर पाने के लिए पूरे फोकस के साथ तैयारी शुरू करना चाहते हैं। अभ्यर्थियों को इस एग्जाम में अच्छे अंक दिलाने के लिए Safalta.com की एक्सपर्ट टीम ने 45 दिनों का एक खास ‘कंप्लीट’ बैच शुरू किया है जिसके अंतर्गत परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को खास रणनीति के तहत एग्जाम के लिए विशेष तैयारी कराई जाएगी। इस बैच की मदद से पिछले वर्ष सैकड़ों युवाओं ने पीईटी में शानदार अंक हासिल किए थे। Safalta के छात्र रहे पुष्पेंद्र सिंह ने तो इस परीक्षा में 99.85 पर्सेंटाइल हासिल किए थे।

ध्यान देने योग्य:

  • योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास
  • आयु: 18-40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 27 जुलाई
  • परीक्षा तिथि- 18 सितंबर

किनके लिए है ये बैच:

UPSSSC समूह-‘ग’ की भर्तियों में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) से होकर गुजरना होगा और भविष्य में आयोजित की जाने वाली राजस्व/चकबंदी लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सचिव जैसे कई महत्वपूर्ण भर्तियों के लिए इस परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है। UPSSSC में हज़ारों भर्तियों के आने की उम्मीद है जो इसे यूपी की एक बड़ी भर्ती परीक्षा बनाती है। तो, जो अभ्यर्थी UPSSSC PET परीक्षा में आवेदन कर चुके हैं और इन महत्वपूर्ण पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं उन्हें यह बैच तुरंत ज्वाइन करना चाहिए।

क्या हैं इस “कंप्लीट” बैच के मुख्य उद्देश्य:

  • बचे हुए दिनों में पूरे सिलेबस का कंप्लीट रिवीजन
  • परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स के सभी डाउट्स क्लियर किए जाएंगे
  • सभी सब्जेक्ट्स के एक्सपर्ट टीचर्स
  • बेहतरीन तैयारी कराकर सफलता दिलाने का प्रयास

Safalta.com से क्यों करें तैयारी 

पिछले वर्ष से हज़ारों छात्रों का विश्वास बन चुका है Safalta का UPSSSC PET कोर्स। इस कोर्स से पढ़कर छात्रों ने शानदार अंक हासिल किए और कई टॉपर रहे। ऐसे ही एक छात्र हैं PET 2021 में में शामिल होने वाले पुष्पेंद्र सिंह, जिन्होंने सफलता के कोर्स से जुड़कर खुद को तैयार किया और 99.85 पर्सेंटाइल हासिल किया। पुष्पेंद्र कहते हैं कि इस बैच में स्टूडेंट्स को परीक्षा की दृष्टि से अधिक से अधिक महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कराया जाता है जिससे अभ्यर्थी पेपर में सभी तरह के सवालों को हल करने में छात्र सक्षम होते हैं। इसके अलावा पुष्पांजलि मिश्रा ने भी वर्ष 2021 के PET में 98.54 पर्सेंटाइल हासिल किए थे। वो मानती हैं कि प्रतिदिन अभ्यास और कॉन्सेप्ट बेस्ड तैयारी से कोई भी परीक्षा आसानी से क्रैक की जा सकती है। सफलता के कोर्स ने मुझमें यही कॉन्फिडेंस भरा और मैंने ये परीक्षा पहली ही बार में शानदार अंकों से पास कर ली।

इस बैच में क्या है खास:

  • 130+ घंटे लाइव क्लासेस
  • 200+ से PDFs
  • 20+ मॉक टेस्ट
  • रिवीजन, प्रैक्टिस व डाउट क्लियर करने पर विशेष ध्यान

45 दिनों के इस खास कोर्स की शुरुआत 21 जुलाई से होने जा रही है। अमर उजाला पाठकों को यह बैच आज 20 जुलाई को मात्र रु. 999 की खास फीस पर उपलब्ध कराया जाएगा। कल फीस में भारी इज़ाफ़ा हो जाएगा। तो फिर देर किस बात की। आज ही जुड़ें Safalta से और अपने सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने की ओर बढ़ाएं एक कदम। इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी व एडमिशन के लिए इस लिंक पर विजिट करें UPSSSC PET Online Classes- Join Now

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news