Search
Close this search box.

ओवैसी के बयान पर पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने दी प्रतिक्रिया, कहा – मुस्लिम समाज के लोग नियंत्रित करें जनसंख्या

Share:

UP Minister Siddharth Nath Singh Say Yogi Adityanath As Bulldozer CM  Prayagraj City West Assembly Candidate ANN | UP Election 2022: कैबिनेट  मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ को बताया 'बुलडोजर सीएम', कहा-  अभी तो ये ट्रेलर है

प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं शहर पश्चिम विधानसभा के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि बीते कई दशक तक देश में मुस्लिम समाज की जनसंख्या हिंदु समाज से तीन गुना अधिक बढ़ी। मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं को चाहिए  कि वह लोगों को जागरूक करें और जन जागरण में  सहयोग दें।  आह्वान किया जाए कि मुस्लिम समाज के लोग जनसंख्या को नियंत्रित करें। सिद्धार्थ नाथ ने यह बातेें संवाददाताओं से कही।

राजापुर स्थित अपने जिन आवास पर संवाददाताओं से वार्ता कर रहे सिद्धार्थ नाथ ने आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा कि ज्यादातर मुस्लिम गर्भनिरोधक का प्रयोग कर रहे हैं। पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि ओवैसी को भी इस कार्य के लिए आगे आना चाहिए। वह सच्चाई स्वीकार करें और समाज के लोगों को भ्रमित न करें।

जो गलत है उसे माने और ठीक करने में सहयोगी बनें। सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी यही कहा है कि अनियंत्रित जनसंख्या विकास अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक है। हिंदुओं की तरह मुस्लिम समाज को भी चाहिए कि छोटे परिवार का सिद्धांत अपनाएं। यह भी देशभक्ति है।

एक अन्य सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी अशोक स्तंभ का लोकार्पण किया है, वह राष्ट्रीय प्रतीक है। सारनाथ में लगे स्तंभ की ऊंचाई कम है, जबकि नई संसद में जो अशोक स्तंभ स्थापित हुआ है उसकी ऊंचाई ज्यादा है। इसी वजह से लोगों को भ्रम हो रहा है। वैसे भी विपक्ष नकारात्मक भूमिका में है।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news