भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रांत सह संयोजक रजनीकांत ने कहा कि आज का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा आज ही के दिन 16 मई सन 1996 को अटल युग और 16 मई 2014 को मोदी युग का आरंभ हुआ दो श्रेष्ठ ध्वजवाहक आज ही के दिन भारतीय राजनीति में मील के पत्थर की तरह है सन 1996 में आज ही के दिन अटल बिहारी बाजपेई ने देश के 10 वे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी 2014 को आज ही देश में पूर्ण भाजपा बहुमत की सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास युग की नई शुरुआत की आज देश को चौमुखी विकास के पथपर ले जाने का काम मोदी सरकार कर रही है आज बुद्ध पूर्णिमा के दिन हम सबको ज्ञान रूपी ज्ञान व्यापी शिव का संदेश देने वाली “सत्य ही शिव” हैं का प्रमाण प्राप्त हुवा शिव जिसका ना आदि है, ना अंत है, भगवान शिव की महिमा अनंत है! आज का दिन हम सब सनातनिय हिन्दुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक है