इजरायल के कब्जे वाले पश्चिमी तट वाले इलाके में सोमवार को इजरायली सेना के साथ संघर्ष में कम से कम 45 फिलिस्तीनी नागरिक घायल हो गए। फिलिस्तीन में सोमवार को ‘नकबा दिवस’ (तबाही दिवस) मनाया जा रहा है। सोमवार को इस दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर यह झड़प हुई।
अंतराष्ट्रीय इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस एंड रेड क्रिसेंट सोसाइटीज (आईएफआरसी) के मुताबिक पश्चिमी तट में रामल्लाह के बेत एल गांव के पास इजरायली सैनिकों के साथ झड़प में 45 फिलिस्तीनी नागरिक घायल हो गए।
इससे पहले 16 अप्रैल को यरुशलम और वेस्ट बैंक में इजरायली बलों के साथ संघर्ष में 340 से अधिक फिलिस्तीनी घायल हो गए थे। यह सूचना फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट आपातकाल सेवा ने दी थी। 15 अप्रैल को फिलिस्तीनी मीडिया ने सूचना दी थी कि इजरायल की पुलिस ने यरुशलम के अल-अक्सा मस्जिद में छापा मारा है। यह इस्लाम का तीसरा सबसे बड़ा पवित्र स्थल है। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रबड़ की गोलियां और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।